चंदौली, नवम्बर 13 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में चल रहे कार्यक्रम के तहत गुरुवार को सकलडीहा इंटर कॉलेज से एकता पद यात्रा का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार में मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री संजीव गोंड थे। इसके पूर्व सकलडीहा इंटर कॉलेज में सरदार पटेल की तैल चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कार्यक्रम की शुरूआत की गई। सकलडीहा इंटर कालेज से पदयात्रा शुरू होकर चतुर्भुजपुर स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मृति स्थल पर सेनानियों को माल्यार्पण के बाद पद यात्रा समाप्त हुई। पांच किलोमीटर की एकता पद यात्रा में जगह-जगह कस्बावासियों ने पुष्पवर्षा के साथ जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान आयोजित संगोष्ठी में प्रभारी मंत्री संजीव गोंड ने कहा कि सरदार पटेल देश की एकता और अखंडता के प्र...