बिजनौर, नवम्बर 6 -- चांदपुर। लोकप्रिय इंटर कॉलेज केलनपुर में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के पर राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और सरदार पटेल के अदम्य साहस पर अपने विचार प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के शुभारंभ में प्रधानाचार्य हरवीर सिंह तोमर ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार पटेल ने जिस दृढ़ इच्छाशक्ति से देश की रियासतों को एक सूत्र में बांधा, वही सच्ची एकता का उदाहरण है। प्रतियोगिता में देव शर्मा ने प्रथम, रचित कुमार ने द्वितीय और एंजिल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को विद्यालय प्रधानाचार्य जी ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...