कानपुर, नवम्बर 12 -- चार विधानसभा क्षेत्रों में निकलने वाले एकता मार्च को लेकर पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन कानपुर, प्रमुख संवाददाता। भाजपा ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर चार विधानसभा क्षेत्रों में एकता मार्च (पद यात्रा) निकालेगी। इसमें सरकार की येाजनाओं की जानकारी दी जाएगी। रूट पर ट्रैफिक व्यवस्था के इंतजाम के लिए भाजपाइयों ने पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल को ज्ञापन दिया। 14 नवंबर सुबह 11 बजे सीसामऊ विस क्षेत्र की शुरुआत ग्वालटोली से होगी और संगीत टाकीज मेंं खत्म होगी। 16 नवंबर को कल्याणपुर विस क्षेत्र में पनकी रोड सीएनजी पेट्रोल पंप से अवास विकास तीन शहीद मेजर चौहान स्मारक तक, 17 नवंबर को गोविन्दनगर विस क्षेत्र में रामलला स्कूल रावतपुर गांव से शास्त्री चौक केडीए मार्केट बर्रा तीन तक और 20 नवंबर को आर्यनगर विस क्षेत्र में जीएनके के सरस...