प्रयागराज, दिसम्बर 15 -- फाफामऊ। शांतिपुरम स्थित एक गार्डेन में अखिल भारतीय कुर्मी महासभा की ओर से सोमवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मुख्य अतिथि पूर्व आईएएस अनुराग पटेल और विशिष्ट अतिथि रानीगंज विधायक आरके वर्मा रहे। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि सरदार पटेल पूरे भारत के एक सूत्र में पिरोने का काम किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से फूलपुर के पूर्व सांसद धर्मराज पटेल, राजेश पटेल, राम किशोर पटेल, दूधनाथ पटेल, शिव मूरत पटेल, ब्रज भूषण सिंह पटेल आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...