धनबाद, नवम्बर 12 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता मेरा युवा भारत तथा राष्ट्रीय सेवा योजना बीबीएमकेयू के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में पदयात्रा निकाली गई। इसमें धनबाद सांसद ढुलू महतो ने कहा कि युवा लौह पुरुष सरदार पटेल के आदर्शों पर चलें। देश की एकता और अखंडता में सरदार पटेल की अहम भूमिका रही है। विधायक राज सिन्हा भी पदयात्रा में शामिल हुए युवाओं से देश के विकास में भागीदार बनने की अपील की। पदयात्रा बीबीएमकेयू के पुराने कैंपस से प्रारंभ होकर आईटीआई मोड़, धनबाद सर्किट हाउस, सिटी सेंटर, बीएसएस कॉलेज होते हुए रणधीर वर्मा चौक पर पूरी हुई। सांसद ढुलू महतो, विधायक राज सिन्हा के साथ साथ कुलपति डॉ रामकुमार सिंह, जिला युवा अधिकारी रवि कुमार मिश्रा, जिला खेल पदाधिकारी उमेश लोहरा, विश्वविद्यालय एनएसएस ...