पाकुड़, नवम्बर 25 -- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष पर आयोजित सरदार 150 पदयात्रा सोमवार को जिले में पूरे उत्साह और देशभक्ति के माहौल में संपन्न हुई। पदयात्रा का शुभारंभ आज सिद्धू-कान्हू पार्क से उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, परियोजना निदेशक आईटीडीए अरूण कुमार एक्का, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अजय सिंह बड़ाईक, जिला क्रीड़ा पदाधिकारी राहुल कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पुरती, जिला शिक्षा अधीक्षक नयन कुमार, परियोजना पदाधिकारी मोतिउर रहमान एवं अनिल कुमार, लेखा एवं कार्यक्रम सहायक, मेरा युवा भारत पाकुड़ के द्वारा किया गया। पदयात्रा वीआईपी रोड होते हुए आगे बढ़ी। मार्ग में पदाधिकारी के द्वारा भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया। यात्रा का समापन बैंक कॉलोनी स्टेडियम में हुआ, जहाँ प्रतिभागियों ने लौह पुरु...