कन्नौज, अक्टूबर 31 -- तालग्राम, संवाददाता। नगर पंचायत तालग्राम में राष्ट्र के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में वार्ड सभासदों एवं जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों और नगरवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी ने शहीद स्मारक में शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके बलिदान को नमन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। चेयरमैन मोहसिन खान उर्फ जानू खान ने कहा कि सरदार पटेल ने अपने अदम्य साहस और दृढ़ संकल्प से देश को एक सूत्र में पिरोकर भारत की एकता की नींव रखी। उनके जीवन से हमें यह प्रेरणा मिलती है कि कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं, यदि संकल्प दृढ़ हो। वरिष्ठ लिपिक दीपक सविता ने सरदार पटेल के योगदान को याद करते हुए क...