मथुरा, नवम्बर 10 -- गत दिनों संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुए गिलट व्यापारी के अचानक दो दिन बाद घर वापस लौट आने के बाद उन्होंने वैध अनुराग अग्रवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद से व्यापारियों में अनुराग अग्रवाल के खिलाफ गुस्सा है। सोमवार को व्यापारियों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और सीओ सिटी से मुलाकात कर पूरे मामले में कार्रवाई की मांग की। एसएसपी कार्यालय के बाहर व्यापारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि वैध अनुराग अग्रवाल कमेटी का संचालन करते थे और प्रॉपर्टी डीलिंग का भी काम करते थे। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि व्यापारियों की मेहनत की कमाई लेकर के आरोपी अनुराग अग्रवाल गायब हैं। लगातार दबाव बनाने के बाद भी अनुराग अग्रवाल ना तो पैसा वापस करना चाहते हैं और ना ही व्यापारियों से म...