हरदोई, नवम्बर 10 -- हरपालपुर। लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आगामी 15 नवंबर को आयोजित होने वाली विधानसभा स्तरीय पदयात्रा व जनसभा की तैयारियों को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक कस्बे स्थित एक गेस्ट हाउस में आयोजित हुई। बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गईं। विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह 'रानू' ने कहा कि सरदार पटेल ने अपने अदम्य साहस, दृढ़ इच्छाशक्ति और राष्ट्रप्रेम से देश को एक सूत्र में बांधने का कार्य किया। पदयात्रा के माध्यम से हम सभी कार्यकर्ता उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। विधायक प्रतिनिधि डॉ. रजनीश त्रिपाठी ने कहा कि आगामी 15 नवंबर को होने वाली पदयात्रा में अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ता व आमजन भाग लें। यात्रा संयोजक अभिराम सिंह...