हमीरपुर, अक्टूबर 25 -- हमीरपुर, संवाददाता। कलेक्ट्रेट स्थित डॉ.कलाम सभागार में राज्यमंत्री जलशक्ति विभाग एवं प्रभारी मंत्री रामकेश निषाद की अध्यक्षता में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित होने वाले पदयात्रा एवं अन्य कार्यक्रम की सफलता को लेकर तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में प्रभारी मंत्री ने जनपद के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती 31 अक्टूबर के अवसर पर जनपद में पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही स्वच्छता अभियान, स्वदेशी मेले, नशा मुक्ति अभियान, सरदार पटेल की विरासत पर सेमिनार व वाद-विवाद प्रतियोगिताएं होंगी। उक्त कार्यक्रमों को माई भारत पोर्टल पर अपलोड कराए जाने के निर्देश संबंधित को दिए। पदयात्रा का नेतृत्व जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया जाएगा। पदयात्रा में प्रतिष्ठित राष्ट्री...