लखीमपुरखीरी, नवम्बर 21 -- सरदार बल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में विशाल एकता पदयात्रा तराई किसान महाविद्यालय से कस्बे की और निकली। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री राकेश राठौर ने कार्यकताओं में एकता का संदेश देते हुए जोश भरा। गुरुवार को तराई किसान महाविद्यालय से भाजपा की पदयात्रा रैली निकाली गई। कस्बे में भ्रमण के बाद ढखेरवा रोड़ स्थित जेपी पैलेस में पदयात्रा का समापन हुआ। पदयात्रा के बाद सभा का संपन्न हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन, व्यक्तित्व और राष्ट्र निर्माण में योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल के विचार और कर्तव्यनिष्ठा आज के युवाओं के लिए मार्गदर्शक हैं। उन्होंने उपस्थित लोगों से उनके आदर्शों को आचरण में उतारने का आह्वान किया। सुरक्षा व्यवस्था के दृ...