रुद्रपुर, अक्टूबर 31 -- रुद्रपुर, संवाददाता। भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती जिलेभर में धूमधाम से मनाई गई। जनपद मुख्यालय पर आवास विकास स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर मेयर विकास शर्मा, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया सहित अन्य अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। डीएम ने उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि मेयर विकास शर्मा ने कहा कि सरदार पटेल सच्चे राष्ट्र पुरुष थे, जिन्होंने देश की एकता को नई दिशा दी। उन्होंने 565 रियासतों का विलय कर भारत को एक मजबूत राष्ट्र के रूप में स्थापित किया। हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्रहित में योगदान देना चाहिए। कार्यक्रम में एएनझा कॉलेज के छात्र दिनेश सिंह और ऑक्सफोर्ड एकेडमी की छात्रा वैभवी ने सरदार पटेल के जीवन पर अप...