संभल, नवम्बर 17 -- गुन्नौर में सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक अजीत कुमार उर्फ़ राजू यादव एवं भाजपा जिला अध्यक्ष रिंकू सिंह के नेतृत्व में रविवार को बबराला से जुनावई तक एकता यात्रा निकाली गई। यात्रा में हजारों की संख्या में लोग बाइक, चारपहिया वाहनों और पैदल शामिल हुए। जगह-जगह यात्रा को रोककर फूलमालाओं से स्वागत व सम्मान किया गया। यात्रा के दौरान सैंजना मुस्लिम पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष रिंकू सिंह ने कहा कि बिहार में भाजपा की सरकार बनने से यह स्पष्ट हो गया है कि विपक्ष की "हवा निकल चुकी है" और अब हर तरफ भाजपा की लहर है। पूर्व विधायक अजीत कुमार उर्फ़ राजू यादव ने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश सहित हर जगह भाजपा की ही सरकार बनेगी और "बुलडोज़र बाबा की सरकार" एक बार फ...