मधेपुरा, नवम्बर 24 -- मधेपुरा, नगर संवाददाता। देश के प्रथम गृहमंत्री लौहपुरूष सरदार बल्लवभाई पटेल की 150वीं जयंती पर कला भवन में श्रद्धांजलि समारोह-सह संकल्प सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए डीएम तरनजोत सिंह ने कहा कि सरदार पटेल ने भारत के रियासतों का एकीकरण कर आधुनिक भारत की मजबूत नींव रखी। डीएम ने कहा कि सरदार पटेल से देशभक्ति, एकता, कर्त्तव्यनिष्ठा और समर्पण की प्रेरणा लेने का आह्वान किया। साथ ही समाज व राष्ट्र के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर समाहर्ता अरूण कुमार सिंह ने कहा कि सरदार पटेल ने आधुनिक भारत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल के योगदान को कदापि भूलाया नहीं जा सकता है। मौके पर सभी लोगों व अधिकारियों ने देश की एकजुटता को लेकर संकल्प ...