विकासनगर, नवम्बर 18 -- श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर मंगलवार को विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आशुतोष शरण ने स्वतंत्र भारत के एकीकरण में सरदार वल्लभभाई की भूमिका जानकारी देते हुए बताया कि आज वर्तमान भारत का विशाल स्वरूप, जो विभिन्न रियासतों में बंटा हुआ था सरदार वल्लभभाई पटेल के विशेष प्रयासों से बन पाया है। उन्होंने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में सरदार वल्लभ भाई के योगदान और उनके कार्यों के संबंध में छात्रों को अवगत कराया। इस अवसर पर डॉ. अनुज कुमार, डॉ. पवन कुड़वान, डॉ. सुमेर चंद सुमन, अंकुर कुमार शर्मा मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...