वाराणसी, जनवरी 21 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। कमच्छा स्थित सरजूनगर कॉलोनी में पार्क की जमीन पर भू-माफियाओं की नजर है। भूमाफिया पार्क को कब्जा कर इसे बेचने की तैयारी कर रहे हैं। कॉलोनीवासियों ने जिला प्रशासन, वीडीए उपाध्यक्ष, नगर निगम, पुलिस कमिश्नर से पार्क बचाने की गुहार लगाई है। सरजू नगर सोसायटी के पदाधिकारियों, कॉलोनी के निवासियों ने इसकी जांच की मांग भी की है। प्रशासन को की लिखित शिकायत में कॉलोनीवासियों ने हस्ताक्षर किए हैं। उनका कहना है कि कॉलोनी के स्वीकृत मानचित्र में पार्क का स्पष्ट उल्लेख है। सोसायटी के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष विकास रस्तोगी ने कहा कि पार्क की चहारदीवारी, रेलिंग ध्वस्त हो गई है। इसका उपयोग कॉलोनीवासी करते रहे हैं लेकिन रखरखाव के अभाव में यह बदहाल है। इसका फायदा भूमाफिया उठा रहे हैं। शिकायती पत्र पर...