ललितपुर, नवम्बर 12 -- नेवरपेड और लॉग अनपेड विद्युत उपभोक्ताओं की लगभग दो अरब अस्सी करोड़ रुपये बकाएदारी कम करने संग विभागीय राजस्व बढ़ाने के लिए राज्य सरकार 'बिजली बिल राहत योजना 2025' लेकर आई है। जिसके तहत बकाएदारी के सरचार्ज में 100 प्रतिशत के अलावा 31 मार्च 2025 तक बिल में भी 25 फीसद की छूट मिलेगी। जनपद में विद्युत उपभोक्ताओं की कुल संख्या 1,65,000 के आस पास है। इनमें से नेवरपेड पेड़ उपभोक्ता 35,000 हैं। जिन्होंने संयोजन लेने के बाद अभी तक एक भी बिल जमा नहीं किए। इन पर 1,35,00,00,000 बकाएदारी पहुंच गयी है। वहीं जनपद में लॉग अनपेड उपभोक्ता 53,000 हैं। इन उपभोक्ताओं ने संयोजन लेने के बाद इक्का दुक्का बार बिल जमा किया और फिर विभाग की ओर पलटकर नहीं देखा। इन पर 1,48,00,00,000 रुपये बकाया हो गया है। इस तरह देखा जाए तो अकेले ललितपुर जनपद में लगभ...