मुरादाबाद, मई 14 -- शिशु वाटिका इंटर कॉलेज में 15 दिवसीय गायन-नृत्य की कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षिका ऋतु गुप्ता ने हिन्दुस्तानी संगीत थाट तथा रागो पर आधारित विधाओं की जानकारी दी। बताया कि थाट रागो की जननी है। राग विलावल में सरगम गीत पर आधारित एक ताल सिखाया गया। इसके अलावा संगीत के अलंकारों की जानकारी दी गई। अंत में राग विलावल सरगम पर आधारित एक भजन सिखाया गया, जो बच्चों ने भाव-विभोर होकर गाया। इस मौके पर अनुज अग्रवाल, हरिनिवास गुप्ता, संयोजिका सुनीता गुप्ता, नितिन कुमार रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...