सुल्तानपुर, मई 28 -- -मल्टीस्टोरी शॉपिंग मॉल बनने से बढ़ेगी नगर पालिका की राजस्व-पालिकाध्यक्ष 10.41करोड़ रुपए की धनराशि से जीआईसी के पीछे बनने वाले शॉपिंग मॉल का किया शिलान्यास सुलतानपुर। भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार नगर के विकास में सतत प्रयत्नशील है। इसके चलते नगर के विकास में कभी कोई समस्या आड़े नहीं आएगी। यही कारण है कि जो सपना देखा था,अब उसे साकार करने का मौका मिला है। उक्त बातें मुख्य अतिथि विधायक सुलतानपुर विनोद सिंह ने बुधवार को जीआईसी के पीछे बनने वाले मल्टीस्टोरी शॉपिंग मॉल एवं पार्किंग परियोजना का शिलान्यास करते समय कही। उन्होंने कहा कि नगर का ऐतिहासिक विकास कराया जा रहा है। शहर के गोलाघाट फोरलेन निर्माण में विकास के दौरान कुछ पेड़ काटे जा रहे हैं, उसके बदले कई गुना पेड़ों का पौधरोपण कराया जाएगा। गोमती नदी पर दूसरे पुल का निर्माण जल्द...