मधुबनी, मार्च 9 -- मधुबनी, एक संवाददाता। कौशल विकास एवं उद्यमिता विकास मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत संचालित जो एस एस एवं जिला उद्योग केंद्र के द्वारा शनिवार को जिला उद्योग केंद्र के सभागार में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 40 के वार्ड पार्षद विभा देवी एवं जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक रमेश कुमार शर्मा थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सह वार्ड पार्षद विभा देवी एवं डी आई सी के महाप्रबंधक रमेश कुमार शर्मा जेएसएस के निदेशक अनिल प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। आगत अतिथियों को पाग एवं दोपटा से सम्मानित किया गया। अध्यक्षीय भाषण करते हुए वार्ड पार्षद विभा देवी ने कहा कि पूरे विश्व में 8 मार्च को महिला दिवस समारोह का आयोजन किया जाता है। वर्तमान स...