गंगापार, अप्रैल 19 -- जश्ने सरकार मसौली का एक दिवसीय जलसा 21 अप्रैल मंगलवार को मांडा खास स्थित अहमद शाह बाबा पर मनाया जाएगा। जानकारी आल इंडिया बज्मे गुलजारे मिल्लत मांडा खास इंतजामिया कमेटी के सदर एवं सेक्रेटरी तसौवर अली इस्माईली व मोहम्मद शमीम इस्माईली ने दी कि कार्यक्रम में सज्जादा नशीन खान मसौली शरीफ बाराबंकी और हिंदुस्तान के मशहूर व मारुफ शायरे इस्लाम व मौलाना कार्यक्रम में शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...