आरा, नवम्बर 3 -- -भोजपुर की सभी सीटों पर गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में तेजस्वी ने मांगे वोट -तेजस्वी ने कार्यकर्ताओं व समर्थकों में भरा जोश, कहा-हमारी बन रही सरकार आरा/कोईलवर/जगदीशपुर/बड़हरा, हि.टी.। बिहार में चुनाव के दौरान बाहरी लोग आकर घूम रहे हैं। कोई बाहरी बिहार को कैसे चला सकता है? उक्त बातें बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भोजपुर के चार विधानसभा क्षेत्रों में सोमवार को चुनावी सभा के संबोधन में कहीं। तेजस्वी यादव ने जगदीशपुर के सवारथ साहू उच्च विद्यालय खेल मैदान, संदेश के जोगता हाई स्कूल मैदान, आरा के मझौवां हवाई अड्डा मैदान और बड़हरा के सेमरिया-पड़रिया खेल मैदान में सभाओं को संबोधित किया। चारों जगहों पर तेजस्वी ने काफी कम समय में अपनी बातों को लोगों के बीच रखते हुए कहा कि हमारे पास समय कम है, कारण सत्ता पक्ष के 30 हेलि...