उन्नाव, मई 18 -- उन्नाव, संवाददाता। सपा कार्यालय में रविवार को समाजवादी लोहिया वाहिनी की ओर से कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ। इसमें सपाइयों ने 2027 में सरकार बनाने के लिए हुंकार भरी। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राम करन निर्मल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार दलित, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार कर रही है। भाजपा के लोग केवल जुमलेबाजी से सत्ता पर काबिज हैं। उन्होंने कहा कि भाजपाइयों की घर वापसी कराने के लिए हम सबको एकजुट होकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करना होग। 2027 में पीडीए की सरकार बनानी है। महासचिव अमरेंद्र आर्य ने कहा की बेरोजगारी और महंगाई से जनता का हाल-बेहाल है। न तो सरकारी नौकरी न ही किसी तरह का कोई रोजगार केवल और केवल अपनी बातों में एवं झूठे ख्वाब दिखाकर राजनैतिक रोटी सेंकने का काम भारतीय जनता पार्टी...