औरंगाबाद, नवम्बर 20 -- ओबरा विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित लोजपा रा. प्रत्याशी प्रकाश चंद्र की जीत तथा एनडीए की सरकार बनने की खुशी में दाउदनगर शहर में उत्सव जैसा माहौल रहा। स्थानीय व्यवसायी राजेश कुमार गुप्ता की अगुवाई में लड्डू वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पांच क्विंटल लड्डू शहरवासियों के बीच बांटे गए। कार्यकर्ताओं ने कहा कि जीत की मिठास हर घर तक पहुंचानी है, इसी उद्देश्य से घर-घर लड्डू दिए गए। विजय जुलूस की शुरुआत चावल बाजार से हुई। जुलूस मुख्य बाजार, सुक बाजार, बारुण रोड, नगर पर्षद रोड, कसेरा टोली रोड, पटवा टोली रोड, बाजार रोड, बम रोड, दुर्गा क्लब, इमली तल, अब्दुल बारी पथ, लखन मोड़ होते हुए पुनः चावल बाजार पहुंचा। जुलूस में नगर पर्षद दाउदनगर की उपमुख्य पार्षद कमला देवी, स्टैंडिंग कमेटी सदस्य दिनेश प्रसाद, वार्ड पार्षद सोन...