पूर्णिया, नवम्बर 8 -- रूपौली-गढ़बनैली, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय रूपौली के खेल मैदान पर में शुक्रवार को आयोजित चुनावी सभा को बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सह राजद नेता तेजस्वी यादव ने संबोधित किया। उन्होंने महागठबंधन से राजद प्रत्याशी बीमा भारती के समर्थन में सभा को संबोधित किया। उन्होंने चुनावी सभा में मौजूद लोगों से पूछते हुए कहा कि सरकार बदलना है न, नया बिहार बनाना है न , जितने लोग बेरोजगार है नौकरी के लिए तैयार हैं। तो सरकार बनते ही जिस परिवार में सरकारी नौकरी नहीं है उस परिवार में एक सरकारी नौकरी देने का काम हमलोग करेंगे। 14 जनवरी को माई बहन मान योजना के तहत 30,000 रुपया माता बहनों के खाते में जाएगा । पेंशन 1500 रुपया और गैस सिलेंडर 500 रुपया कर दिया जायेगा। किसानों के खेतों की सिंचाई के लिए बिजली मुफ...