रुडकी, मई 19 -- भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष विजय शास्त्री ने बताया कि हरिद्वार में 16 से 18 जून को तीन दिवसीय किसान महाकुंभ राष्ट्रीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। सोमवार को यूनियन के नारसन कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में शास्त्री ने कहा कि महाकुंभ में किसानों की समस्याओं को लेकर आंदोलन के लिए ठोस रणनीति तय की जाएगी। इससे पहले उन्होंने कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ महाकुंभ को लेकर बैठक की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...