लखनऊ, अक्टूबर 19 -- प्रदेश सरकार जरूरी कामों के लिए बजट की उपलब्धता का आकलन शुरू कर दिया है। विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में सरकार अनुपूरक बजट लाने की तैयारी में जुट गई है। सभी विभागों को बजट की उपलब्धता और इस वित्तीय वर्ष के अंत तक जरूरी रकम के आकलन के निर्देश दिए जा चुके हैं। विभाग जल्द प्रस्ताव भेजेंगे, जिसके बाद वित्त विभाग उसका परीक्षण करके अनुपूरक बजट का आकार तय करेगा। जानकारी के मुताबिक सबसे ज्यादा रकम की आवश्यकता जल जीवन मिशन के लिए आंकी जा रही है। अप्रैल के बाद से केंद्र सरकार की तरफ से ग्रांट रुकी हुई है और तमाम कर्मचारियों को तनख्वाह तक नहीं मिली है। इससे काम प्रभावित हो रहा है। उच्च स्तर पर जानकारी होने पर इनके वेतन की व्यवस्था करने पर सैद्धांतिक सहमति दे दी गई है। माना जा रहा है कि अनुपूरक बजट में सरकार इनके लिए व्यवस्था करेगी...