रांची, दिसम्बर 2 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने बिजली दरों में प्रस्तावित वृद्धि को लेकर भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव की ओर से लगाए गए आरोपों को झूठा बताया है। उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि राज्य सरकार सभी घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने 200 यूनिट बिजली फ्री दे रही है। ऐसे में गरीब और मध्यम वर्ग के बिजली उपभोक्ताओं पर कोई असर किसी भी परिस्थिति में कोई भार नहीं पड़ने वाला है। भाजपा प्रवक्ता बिना तथ्यों की जांच किए सिर्फ राजनीतिक माइलेज लेने के लिए जनता को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने बिजली दरों में 60 प्रतिशत तक की वृद्धि का कोई फैसला नहीं लिया है। यह केवल झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड का एक प्रस्ताव है, जिसे झारखंड विद्युत नियामक आयोग के समक्ष रखा ...