मऊ, अक्टूबर 8 -- मुहम्मदाबाद गोहना। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने मंगलवार की देर शाम नगर पंचायत मुहम्मदाबाद गोहना में लगभग पांच करोड़ की लागत से 43 विकास कार्यों का लोकार्पण और करीब तीन करोड़ की लागत से 17 नए कार्यों का शिलान्यास किया। इन लोकार्पित कार्यों में सीवरेज एवं जल निकासी व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण, वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना, सड़कों पर इंटरलॉकिंग, नालियों का निर्माण, वाटर कूलर की स्थापना, तथा तिरंगा रोशनी सहित हाई मास्ट लाइट लगाने जैसे जनसुविधा से जुड़े कार्य शामिल हैं। अब मुहम्मदाबाद नगर पंचायत की स्वच्छता, पेयजल व्यवस्था एवं सौंदर्यीकरण को नई दिशा मिलेगी। कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार जनहित और विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। हर नगर को स्वच्छ, सुंदर, सुरक्षित और समृद्ध बनाना हमारा संकल्प ह...