मुजफ्फरपुर, जून 3 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता भाकपा माले की नगर कमेटी ने मंगलवार को जुलूस निकालकर महराजी पोखर पर बसे गरीबों पर बुलडोजर चलाने पर रोक की मांग की। कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। माले नगर कमेटी सचिव सूरज कुमार सिंह ने कहा कि बिहार की डबल इंजन सरकार में माफियाओं, नौकरशाह और बड़े पूंजीपतियों की रफ्तार तेज है। जिला कमेटी सदस्य फहद जमा ने कहा की सरकार बुलडोजर के सहारे गरीबों को हटाना चाहती है। मौके पर नगर कमेटी सदस्य राजकिशोर प्रसाद, जफर आजम, विजय गुप्ता, मुनीम महतो, सफी अंसारी, लक्ष्मण राय, कमलेश आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...