मधेपुरा, जून 2 -- आलमनगर एक संवाददाताक्षेत्र के दौरा पर खुरहान पहुंचे एमएलसी डॉ. अजय कुमार सिंह ने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सरकार पर निशाना साधा। रविवार को खुरहान के कांग्रेस नेता अमिताभ सिंह के आवास पर पहुंचे विधान परिषद सदस्य ने विभिन्न दलों के नेता सहित स्थानीय लोगों से बातचीत की। विभिन्न दलों के लोगों ने क्षेत्र की कई समस्याओं से अवगत कराया। आलमनगर-खुरहान सड़क में चौड़ीकरण होने के दो साल बाद भी लदमा धार में कम चौड़ाई वाले रेलिंग विहीन पुल से हो रही समस्या से अवगत कराया गया। एमएलसी से उच्च स्तरीय पुल निर्माण करने का आग्रह किया गया। स्थानीय लोगों के आग्रह पर लदमा धार में उच्च स्तरीय पुल निर्माण कराने का एमएलसी ने भरोसा दिया। एमएलसी ने बताया कि जिला पदाधिकारी से बात कर उच्च स्तरीय पुल निर्माण कराने पर पहल की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि ...