संतकबीरनगर, अगस्त 29 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में लेखपाल प्रधान जी के घर पर बैठ कर फसलों का डाटा नहीं तैयार कर पाएंगे और न ही मौखिक आंकड़ेबाजी का खेल नहीं चलेगा। सरकार को वास्तविक डाटा भेजना होगा। फसलों का भी डिजटलीकरण किया जा रहा है। एक-एक गाटा का फोटो खींच कर पोर्टल पर अपलोड करना होगा। इससे फसलों का जिला स्तर पर वास्तविक डाटा तैयार होगा और इसी आधार पर शासन से योजनाओं का क्रियान्यवन किया जाएगा। जिले के सभी विकास खंडों में व्यापाक स्तर पर डिजिटल क्रॉप सर्वे का काम शुरू किया गया है। इसे हर हाल में सितम्बर माह के प्रथम पखवारे में पूरा करना है। जिले में पांच लाख 74 हजार गाटा है। प्रत्येक गाटे में बोई गई फसल का फोटो खींच कर पोर्टल पर अपलोड करना होगा। जीओ टैगिंग करने के कारण किसी प्रकार का फर्जीवाड़ा किया जाना अब मुमकिन ...