नई दिल्ली, मई 2 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने बारिश के चलते लोगों को हुई परेशानी को लेकर दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बेमौसम बारिश से दिल्ली में अफरातफरी की स्थिति बन गई। इसने सरकार के झूठे विकसित मॉडल को जनता के सामने उजागर कर दिया है। यादव ने कहा कि बारिश ने दिल्ली सरकार के जल निकासी के दावे की पोल खोलकर रख दी है। जलभराव के कारण दिल्ली के तमाम इलाकों में लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी और घंटों जाम रहा। उन्होंने कहा, बीते 12 वर्षों में ध्वस्त हुए दिल्ली के बुनियादी ढांचे को सुधारने पर सरकार का ध्यान देना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...