बागेश्वर, दिसम्बर 2 -- बागेश्वर। कपकोट के पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने जिलाधिकारी पर सत्ता के दबाव में काम करने का आरोप लगाया है। उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि अल्मोड़ा मैग्नेसाइट फैक्ट्री कर्मी अपनी मांगों को लेकर आंदोलित थे। सोमवार को पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, जिलाध्यक्ष अर्जुन भट्ट, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी, भगवत डसीला के अलावा व खुद आंदोलन स्थल पर गए। आंदोलित कर्मचारियों को अपना समर्थन दिया। फैक्ट्री प्रबंधन से कर्मचारियों की न्यायोचित मांग पूरी करने को कहा। जिलाधिकारी के सत्ता के दबाव में उनसे कहा कि आप लोग अल्मोड़ा मैग्नेसाईट कर्मचारियों की तरफ से राजनीति कर रहे हो, जबकि वे लोग समझौता कराने आए थे, लेकिन डीएम खुद राजनीति की शिकार हुई। देर शाम दोनों विधायकों, दर्जा मंत्री के दबाव में फैक्ट्री प्रबंधन के साथ समझो...