पौड़ी, मार्च 20 -- 23 मार्च को प्रदेश सरकार के 3 साल पूरे होने पर 22 से 25 मार्च तक जनसेवा थीम पर जिले के सभी विधानसभाओं में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने वर्चुअल माध्यम से संबंधित विभागों के अफसरों के साथ बैठक कर सभी तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश दिए। डीएम ने संबंधित विभागों के अफसरों को जनपद मुख्यालय के अलावा प्रत्येक ब्लॉकों में स्टॉल लगाकर लोगों को योजनाओं से लाभांवित करने के निर्देश दिए। डीएम ने कृषि, उद्यान, दुग्ध, सेवायोजन, समाज कल्याण व अन्य विभागों को कैंप लगाकर लोगों को योजनाओं से लाभांवित करने, युवा कल्याण, पर्यटन व खेल विभाग को खेल गतिविधियां कराने के निर्देश दिए। कहा कि 23 मार्च को प्रदेश सरकार के तीन साल पूरा होने पर रामलीला मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। बैठक में मुख्य वि...