मुजफ्फरपुर, मई 20 -- मुजफफरपुर, वरीय संवाददाता। इमली चट्टी रोड स्थित एक होटल के सभागार में इंडिया गठबंधन का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सोमवार को हुआ, जिसकी अध्यक्षता गठबंधन के जिला संयोजक रमेश गुप्ता ने किया। इस दौरान गठबंधन के सांगठनिक प्रस्तावों को प्रखंड, पंचायत एवं बुथ स्तर पर मजबूत करने का निर्णय लिया गया। इसके तहत जिले के सभी प्रखंडों में इंडिया गठबंधन का कार्यकर्ता सम्मेलन किया जायेगा। पंचायत स्तर पर कार्यकर्ता बैठक कर जिले के सभी बुथों पर गठबंधन के कार्यकर्ता के साथ मिलकर बुथ कमेटी बनाई जायेगी। संयोजक रमेश गुप्ता ने कहा कि प्रखंड से लेकर बुथ तक इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता को एक सूत्र में पिरोकर केंद्र एवं राज्य के डबल इंजन वाली सरकार के खिलाफ जन विरोधी रवैया को लेकर जन-जागरण अभियान चलाया जायेगा। बैठक में विधायक निरंजन राय, मुन...