मुजफ्फरपुर, जून 21 -- कांटी, हिन्दुस्तान संवाददाता। आजादी के बाद पहली बार 11 साल की एनडीए सरकार में युगांतरकारी कार्य हुए हैं। अंतिम पायदान के लोगों के मकान, इज्जत, सुरक्षा, आर्थिक सबलता से लेकर विश्वस्तरीय आधारभूत संरचना के निर्माण में भी देश को अभूतपूर्व सफलता मिली है। भाजपा मुजफ्फरपुर पश्चिमी जिलाध्यक्ष हरिमोहन चौधरी ने शनिवार को बूथ सशक्तीकरण अभियान में ये बातें कहीं। मधुवन जगदीश स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित इस अभियान में प्रदेश महामंत्री सह क्षेत्रीय प्रभारी राकेश कुमार ने कहा कि चुनाव के समय में हर बूथ पर ध्यान देना होगा कि कोई फर्जी एवं बोगस मतदाता उस बूथ पर नामांकित नहीं हो। साथ ही कोई वास्तविक मतदाता का नाम छूटे नहीं। बैठक में बूथ सशक्तीकरण अभियान से जुड़े सभी 32 मंडल के अध्यक्ष, मंडल प्रभारी, विधानसभा प्रभारी के साथ-साथ जिला उ...