नई दिल्ली, अगस्त 21 -- Nazara Technologies Share: नाजारा टेक्नोलॉजीज के शेयर लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में इन दिनों भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। सुबह के समय शेयर कीमत में लगभग 11% की गिरावट देखी गई और यह बीएसई पर Rs.1,085 तक पहुंच गया था। इसके पहले बुधवार को ही यह शेयर करीब 18% तक गिर चुका था। दो दिनों में कुल मिलाकर लगभग 29% की भारी गिरावट दर्ज की गई है। इधर, रेखा झुनझुनवाला ने हाल ही में नाजारा टेक्नोलॉजीज में अपनी हिस्सेदारी घटा दी और गेमिंग बैन लागू होने से पहले ही कंपनी के शेयर बेच दिए। यह कदम काफी सोच-समझकर उठाया गया माना जा रहा है क्योंकि सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग से जुड़े कुछ नियम और पाबंदियां लगाई हैं। इस वजह से गेमिंग कंपनियों के शेयरों पर दबाव बढ़ गया है।इन निवेशकों का बरकार है दांव वहीं दूसरी तरफ, बड़े निवेशक निखिल काम...