पटना, अगस्त 6 -- प्रदेश राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने आरोप लगाया है कि सरकार के इशारे पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के पोस्टर हटाए जा रहे हैं। बुधवार को जारी बयान में राजद प्रवक्ता ने कहा कि एनडीए खेमे में तेजस्वी यादव की लोकप्रियता से घबराहट और बेचैनी है। पोस्टर उखाड़े जाने से यह साबित हो गया है। एनडीए के नेताओं को यह बात समझ लेना चाहिए कि बिहार की जनता के दिल में तेजस्वी यादव बसते हैं। राज्य की जनता ने इस बार मन बना लिया है कि 20 साल की इस सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...