कटिहार, अप्रैल 25 -- कटिहार, वरीय संवाददाता जिले में सातवें दिन आयोजित महिला संवाद के तहत आशा एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों की सेविकाओं ने सरकार की योजनाओं से अवगत हुई। महिलाओं ने सरकार द्वारा महिलाओं को नौकरी में दिए गए आरक्षण से मिले लाभ की जानकारी दी और अपना अनुभव बताया। कदवा प्रखण्ड के रिजवानपुर में प्राथमिक विद्यालय के निकट सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने सरकार की महिला सशक्तीकरण से जुड़ी योजनाओं का वीडियो फिल्म देखा। संवाद रथ के माध्यम से सरकार की कुल 31 योजनाओं की जानकारी महिला संवाद के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को दी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...