बुलंदशहर, नवम्बर 23 -- ब्लाक सभागार में रोजगार प्रोत्साहन सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने बेरोजगार युवाओं के लिए केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार की ओर से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। साथ ही योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। समिति अध्यक्ष राजेंद्र कुमार गौड़ ने कहा कि ग्राम स्तर पर बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिले, इसके लिए समिति की ओर से उप्र में 97 हजार 607 गांवों में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है, जिससे गांवों से हो रहे पलायन को रोका जा सके। कहा कि बेरोजगार भूमिहीन युवाओं को प्रत्येक ग्राम स्तर पर गांव में पंचायत की अवमुक्त भूमि में 150 वर्ग गज का प्लाट आवंटन जिसमें वह स्वयं रोजगार कर आत्मनिर्भर बनने का प्रयास कर सके। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रजनीश शर्मा, दीपक श...