रांची, नवम्बर 10 -- कर्रा, प्रतिनिधि। कर्रा प्रखंड के कुदलुम पंचायत अंतर्गत दिगादोन गांव में सोमवार को मुख्य ग्रामसभा का आयोजन किया गया। ग्रामसभा में ग्रामीणों ने अपने क्षेत्र की कई समस्याओं और विकास से जुड़ी मांगों को जनप्रतिनिधियों के समक्ष रखा। इस अवसर पर कर्रा विधायक रामसूर्या मुंडा तथा झामुमो जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक रामसूर्या मुंडा ने कहा कि राज्य सरकार आम जनता के हित में कई महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित कर रही है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लें और किसी भी योजना में परेशानी होने पर सीधे उनसे या संबंधित अधिकारी से संपर्क करें। विधायक ने हर संभव सहयोग और सहायता का आश्वासन दिया। इससे पहले ग्रामसभा की शुरुआत पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ हुई।...