बेगुसराय, मई 28 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। कृषि को विकसित करने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाएं सभी किसान। इसके साथ ही आयुष्मान कार्ड बनवाकर स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं का फायदा भी लें। बुधवार को प्रखण्ड मुख्यालय परिसर में आयोजित खरीफ महाभियान सह कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करती हुई अंचल अधिकारी प्रीति कुमारी ने ये बातें कहीं। कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम में सीओ ने कहा कि सरकार कृषि को उन्नत बनाना चाहती है। किसानों को इसके लिए हर सुविधा उपलब्ध करवा रही है। आत्मा के उप परियोजना निदेशक अजीत कुमार ने कहा कि सरकार किसानों को रियारती दर पर कृषि संयंत्र उपलब्ध करा रही है। नवीनतम तरीके से खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस मौके पर प्रखण्ड कृष...