पौड़ी, जून 13 -- विकास खंड पौड़ी के केवर्स गांव में शुक्रवार को जल उत्सव जल संरक्षण अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में किसानों को कृषि यंत्र और बीजों का भी वितरण किया गया। बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेते हुए पौडी के विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि आज खेती की आधुनिक तकनीकी को अपनाना होगा। साथ ही सरकार की कई योजनाएं भी संचालित हो रही है स्थानीय काश्तकार इनका लाभ उठाएं। जल संरक्षण पर जोर देते हुए कहा खेती के लिए भी पानी जरूरी है लिहाजा ऐसी प्रजाति के पौधों को लगाना चाहिए जो जल संरक्षण में सहायक हो। चाल खालो को फिर से पुनर्जीवित किया जाए। कहा कि सरकार भी योजनाओं का क्रियान्वयन रही हैं और लोगों को भी चाहिए कि वह अपने स्तर से भी जो प्रयास हो सकते हैं, करे। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी सौरभ हांडा , ग्राम विकास अधिकारी पवन नेगी, कैलाश रावत, क्षेत...