टिहरी, जून 5 -- सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं किसान: कुलपति प्रो.परविंदर कौशल क्रॉसर विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत गोष्ठी आयोजित किसानों को सब्सिडी पर कृषि यंत्र दिए जा रहे किसानों को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी नई टिहरी,संवाददाता। चंबा ब्लॉक के न्याय पंचायत पांगरखाल में विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत आयोजित गोष्ठी में किसानों को केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। कहा कि सरकार ने किसान सम्मान निधि, कृषि बीमा,मृदा परीक्षण,मृदा स्वास्थ्य कार्ड,90 फीसदी सब्सिडी पर कृषि यंत्र आदि दिए जा रहे हैं। कहना था कि किसानों को इसका अत्यधिक लाभ उठाना चाहिए। पांगरखाल में आयोजित गोष्ठी का वीर चंद्र सिंह गढ़वाली औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.परविंदर कौशल ने शुभारंभ करते हुए कहा कि किसानों को सरकारी य...