सुल्तानपुर, मार्च 19 -- संवैधानिक अधिकार रथ यात्रा के साथ पहुंचे संजय निषाद जिले में जगह-जगह हुआ मंत्री संजय निषाद का स्वागत जयसिंहपुर,संवाददाता उत्तर प्रदेश सरकार के मत्स्य मंत्री संजय निषाद का संवैधानिक अधिकार रथ यात्रा के दूसरे चरण के दसवें दिन सुलतानपुर आगमन पर स्वागत किया गया। जयसिंहपुर तहसील के आयुबपुर चौराहे पर प्रधान प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में बीडीसी सदस्य प्रतिनिधि सुरेंद्र मिश्रा सहित दर्जनों लोगों ने उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया। मंत्री ने जनता से अपील की कि वे सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं और समाज को सशक्त बनाने में सहयोग करें। स्वागत के दौरान कोटेदार योगेंद्र सिंह,आलोक पांडेय सहित कई गणमान्य व्यक्ति ने मंत्री संजय निषाद का स्वागत कर यात्रा के उद्देश्यों की सराहना की। यहां मंत्री निषाद ने कहा कि संवैधानिक अधिकार ...