नई दिल्ली, फरवरी 21 -- सालों से भारतीय बाजार में आने का इंतजार करने वाली अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला इंक के लिए अब सब कुछ बढ़िया चल रहा है। दरअसल, भारत सरकार अपनी नई इलेक्ट्रिक वाहन (EV) पॉलिसी को अधिसूचित करने के लिए तैयार है। इसका उद्देश्य आयात शुल्क कम करना और टेस्ला जैसी ग्लोबल कंपनियों को आकर्षित करना है। इस पॉलिसी के तहत दूसरे साल तक न्यूनतम 2,500 करोड़ रुपए का कारोबार अनिवार्य करने और इच्छुक मैन्युफैक्चरर से 4,150 करोड़ रुपए के निवेश की आवश्यकता होगी। प्रस्तावित पॉलिसी कंपनियों को मौजूदा प्लांट में असेंबली ऑपरेशंस स्थापित करने की अनुमति देगी, लेकिन पिछले निवेश और भूमि या भवन लागत को आवश्यक निवेश राशि से बाहर रखा जाएगा। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, नॉर्म्स पूरा करने वाले मैन्युफैचरर 15% आयात शुल्क के लिए पात्र होंगे...