हरिद्वार, मई 1 -- हरिद्वार। मायापुर के यूनियन भवन में मई दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए म्युनिसिपल बोर्ड कर्मचारी यूनियन के महामंत्री मुरली मनोहर ने कहा कि शिकागो के शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी जब मजदूर आंदोलन में सक्रिय रहकर मजदूर की पीड़ा को उजागर करेगा। सभा में म्युनिसिपल बोर्ड कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष मुकुल जोशी ने कहा कि वर्तमान दौर में सरकार की ग़लत नीतियों के कारण मजदूर आंदोलन टूट रहा है। इसे मजबूत करने की आवश्यकता है। म्युनिसिपल बोर्ड कर्मचारी यूनियन कार्यवाहक अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि संगठित व असंगठित मजदूरों को एक कर मजदूर आंदोलन को गति प्रदान करनी होगी। सभा में राजेन्द्र घाघट, रविन्द्र राठौर, अशोक गुप्ता,भूषण शर्मा, योगेश चौहान, प्रवीण तेश्वर आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिà¤...