बलरामपुर, सितम्बर 5 -- बलरामपुर, संवाददाता। जिले भर में धूमधाम के साथ ईद मिलादुन्नबी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्म दिवस पर जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया। इसका जगह-जगह स्वागत किया गया। पैगंबर-ए-इस्लाम मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइश के मौके पर उलमाओं की अगुवाई में निकले जुलूस के दौरान शामिल अकीदतमंदों के हुजूर की आमद मरहबा, सरकार की आमद मरहबा के नारों से पूरा शहर गूंजता रहा। गलियों से गुजरने के दौरान जुलूस पर जगह-जगह फूल बरसाए गए, उलेमाओं को साफा पहनकर लोगों ने जुलूस का स्वागत किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद इंतजाम किये गए थे। जिला मुख्यालय के नौशहरा मोहल्ला स्थित बड़ी ईदगाह से शुक्रवार को सुबह आठ बजे जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया। जुलूस की अगुवाई शहर मुफ्ती मौलाना मसीह अहमद कादरी, मौलाना जैनुल आबदीन, मौल...