रिषिकेष, सितम्बर 18 -- जिला पंचायत अध्यक्ष सुखविंदर कौर ने रायपुर क्षेत्र में अतिवृष्टि से सहायक नदियों में आई बाढ़ को लेकर आपदा प्रबंधन के कार्यों पर जहां सवाल उठाए हैं। वहीं एसडीआरएफ के जवानों के कार्यों की सराहना की है। जिला पंचायत अध्यक्ष ने गुरुवार को माजरी में प्रेसवार्ता की। उन्होंने आपदा पीड़ितों के प्रति गहरा दुख जताते हुए कहा कि देहरादून जनपद में भारी वर्षा के कारण सैकड़ों लोग आपदा के दर्द से जूझ रहे हैं। जाखन नदी क्षेत्र से रानीपोखरी और शेरगढ़ का इलाका प्रभावित हुआ है। इससे हरिद्वार-देहरादून नेशनल हाईवे को भी नुकसान पहुंचा है। जंगलों से निकलने वाले बरसाती नालों ने भी बुलावाला, दूरस्थ लड़वाकोट, सनगांव, नाहीकला थानो आदि में नुकसान पहुंचाया है। बताया कि इन इलाकों के साथ ही विकासनगर क्षेत्र का भी दौरा किया है। इस तरह की नदियों और न...